सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों को किया गया जागरुक।"
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में रोड़ सेफ्टी सेल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक द्वारा 2019-20 अकादमिक वर्ष के "स्कूल सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान" का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रिंसिपल शिक्षक और छात्र मौजूद रहे। रोड़ सेफ्टी सेल के इस अभियान में 13 विद्यालयों के लगभग 7 लाख छात्रों ने भाग लिया। ये अभियान संयुक्त राष्ट्र महासभा के रोड़ सेफ्टी 2011-20 के तहत चलाया जा रहा है,
जिसका उद्देश्य यातायात दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करना है। बता दें कि इस वर्ष अक्टूबर 2018 की अपेक्षा 239 दुर्घटनाओं में कमी आई है। जो कि 18 फीसद की कमी है। अभियान में सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और उसे प्रतिदिन अपने व्यवहार में लाने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रिंसिपल और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों को ट्रैफिक नियम का पालन करने और उन्हें व्यवहार में लाने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके अलावा सभी छात्रों के लिए पोस्टर निर्माण,निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जीतने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही अभियान में शामिल सभी छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिए गए। आयुक्त ने ट्रैफिक पुलिस की हौसला अफजाई करते हुए उनके कर्त्तव्यों को भी सराहा।